बुलन्दशहर के 6 गांव पूरी तरह से हुए डिजिटल, हो रहा पेपरलेस ट्रांजेक्शन - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डाक विभाग के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए गांवों में पेपरलेस ट्रांजेक्शन किया जा रह है. योजना के तहत सक्षम गांव के तौर पर डिजिटल विलेज बनाये जा रहे, अभी तक जिले के 6 गांवों को सक्षम गांव बना दिया गया है.
पेपरलेस हो रहे ट्रांजेक्शन
बुलंदशहर:जनपद में डाक विभाग के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए बैंकिंग सुविधा को और भी आसान बनाते हुए, सक्षम गांव के तौर पर डिजिटल विलेज बनाये जा रहे हैं. अभी तक जिले के 6 गांवों को सक्षम गांव बना दिया गया है. जबकि दस गांव इस माह के अन्य तक डिजिटल लेन देन करने लगेंगे.
- पिछले साल पीएम मोदी ने सितंबर की शुरुआत में बैंकिंग सुविधा को और आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नींव रखी थी.
- मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंक कम हैं वहां आईपीपीबी के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जाए.
- योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधराने पर था.
- जनपद में भी डाक विभाग के सहयोग से संचालित आईपीपीबी के जरिए पेपरलेस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर कार्य किया जा रहा है.
- जुलाई माह में जिले में विभाग को 2 गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य मिला था.
- महकमे ने निश्चित समय के अंदर सक्षम ग्राम की श्रंखला में 6 गांव को अब तक जोड़ दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST