बुलंदशहर: जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व प्रधान की रविवार गोलियों से भूनकर बदमाशों ने हत्या कर दी. इसके बाद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस से शव ले जाने के बाद गांव स्थित दिल्ली-बदायूं हाई-वे पर रखकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.
रविवार को जिले के केलावन के पूर्व प्रधान को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पूर्व प्रधान संजय शर्मा हत्याकांड में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश शर्मा समेत सात लोगों को नामजद किया गया है.