बुलंदशहरः अरनिया थाना क्षेत्र के गांव बलराऊ के निकट शनिवार को हाईवे पर ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन हंगामा बढ़ गया. इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई.
हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद उन्होंने हाईवे खाली किया.
डायल 112 की गाड़ी ने मारी थी टक्कर
खुर्जा में दो दिन पहले डायल 112 की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें मां-बेटे घायल हो गए थे. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर चिकित्सकों ने महिला रामश्री पत्नी लालाराम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
महिला ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर शाम को वापस लौटे और गांव के बाहर हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की तीखी नोक झोंक हुई. एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ सुरेश सिंह ने परिजनों को समझाया और हाइवे को खाली कराया.