उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद उन्होंने हाईवे खाली किया.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2021, 10:39 PM IST

बुलंदशहरः अरनिया थाना क्षेत्र के गांव बलराऊ के निकट शनिवार को हाईवे पर ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन हंगामा बढ़ गया. इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई.

डायल 112 की गाड़ी ने मारी थी टक्कर
खुर्जा में दो दिन पहले डायल 112 की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें मां-बेटे घायल हो गए थे. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर चिकित्सकों ने महिला रामश्री पत्नी लालाराम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

महिला ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर शाम को वापस लौटे और गांव के बाहर हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की तीखी नोक झोंक हुई. एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ सुरेश सिंह ने परिजनों को समझाया और हाइवे को खाली कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details