उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर लगा हत्या का आरोप - हजरतपुर गांव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के हजरतपुर गांव में बिजली चोरी की शिकायत की जांच करने बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पहुंची. इस दौरान वीर नाम के व्यक्ति के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
बिजलीकर्मियों पर हत्या का आरोप.

By

Published : Jan 19, 2020, 2:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में एक ग्रामीण की मौत के बाद विजिलेंस की टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा. इस मामले में ग्रामीण ने विद्युत विभाग की टीम के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की तरफ से भी ग्रामीणों के बदसलूकी करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

बिजलीकर्मियों पर हत्या का आरोप.

कोतवाली देहात क्षेत्र के हजरतपुर गांव में विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी पकड़ने गई हुई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम ने वीर से धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई. सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मानें तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट भी की, जिससे कई कर्मचारियों को चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश, पुलिस महकमे में हड़कंप

इस मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. मृतक के पुत्र भूपेंद्र ने एसडीओ और जेई समेत करीब 18 विद्युत कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details