बुलंदशहर: जिले के अगौता थाना क्षेत्र के बागवाला गांव में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए अगौता थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम बलवा करने के आरोपी सलीम को पकड़ने गई थी. इसी दौरान गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि इस घटना को पुलिस मीडिया से छिपा रही थी. किसी तरह जानकारी मिलने के बाद पुलिस को मामले के बारे में बताना पड़ा.
- बुलंदशहर में बलवे के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
- हमले के बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा.
- अगौता थाने की पुलिस ने 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस टीम पर हमला
मामला जिले के अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला का है. सूत्रों के मुताबिक गांव बागवाला में पुलिस टीम सोमवार देर रात वांछित अपराधी के घर पर दबिश देने पहुंची थी. आरोपी सलीम को पकड़कर जब पुलिस थाने लाने लगी तभी गांववालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस बीच लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया गया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई. वांछित अपराधी को भी हमलावर पुलिस से छुड़ाने में कामयाब हो गए.