उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान - दबिश देने गई पुलिस पर हमला

बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र में एक बलवा के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया. सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मियों से हाथापाई के भी आरोप हैं. ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला
दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Sep 8, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के अगौता थाना क्षेत्र के बागवाला गांव में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए अगौता थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम बलवा करने के आरोपी सलीम को पकड़ने गई थी. इसी दौरान गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि इस घटना को पुलिस मीडिया से छिपा रही थी. किसी तरह जानकारी मिलने के बाद पुलिस को मामले के बारे में बताना पड़ा.

जानकारी देते एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह.
  • बुलंदशहर में बलवे के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
  • हमले के बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा.
  • अगौता थाने की पुलिस ने 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

पुलिस टीम पर हमला
मामला जिले के अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला का है. सूत्रों के मुताबिक गांव बागवाला में पुलिस टीम सोमवार देर रात वांछित अपराधी के घर पर दबिश देने पहुंची थी. आरोपी सलीम को पकड़कर जब पुलिस थाने लाने लगी तभी गांववालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस बीच लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया गया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई. वांछित अपराधी को भी हमलावर पुलिस से छुड़ाने में कामयाब हो गए.

दबिश के लिए गए थे सब इंस्पेक्टर और 6 पुलिसकर्मी
वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए अगौता थाने से सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कांस्टेबल अमजद अली, राम कुमार, सुमित कुमार और होमगार्ड अरविंद कुमार, सुनील कुमार व ड्राइवर हरेंद्र सिंह बागवाला गांव गए थे. सोमवार शाम जब यह पुलिसकर्मी 2 मुकदमों में वांछित चल रहे सलीम को गिरफ्तार कर ला रहे थे. तभी यह हमला हो गया. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, शेष फरार हैं. शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

आरोपी को पकड़ने गए थे. तभी कुछ लोगों के द्वारा हम लोगों पर हमला किया गया. इस मामले में 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
-त्रिभुवन सिंह, थाना प्रभारी, अगौता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details