उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र के बहाने धर्म परिवर्तन का आरोप, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - बुलंदशहर में धर्म परिवर्तन का आरोपी

बुलंदशहर में एक युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने उसे दबोच लिया. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. बुलंदशहर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

bulandshahr
युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप

By

Published : Mar 6, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:38 PM IST

बुलंदशहरःजिले में एक युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने उसे दबोच लिया. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. बुलंदशहर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धर्म परिवर्तन का आरोपी गिरफ्तार

पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में बीती देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच लिया. आरोप है कि युवक धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि गांव लाड़पुर में ही रहने वाले ग्रामीण के यहां परवेज नाम का मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर अक्सर ठहरता था. वो तांत्रिक क्रिया को अंजाम देता है. साथ ही परिजनों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद ग्रामीण और हिंदू जागरण मंच के लोग ग्रामीण के घर पहुंचे और आरोपी परवेज को दबोच लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी परवेज उन्हें पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए कह रहा था.

ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा

एसएसपी ने धर्म परिवर्तन की बात से किया इनकार
वहीं पूरे मामले में बुलंदशहर एसएसपी का कहना है कि पूरे प्रकरण में धर्म परिवर्तन कराने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. पीड़ित ने आरोपी युवक पर तांत्रिक क्रिया करने के बहाने बेटी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है आरोपी युवक का पहले से ही पीड़ित की बड़ी बेटी के देवर के साथ घर पर आना जाना था.

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details