उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का आरोप - bulandshahr today news

यूपी के बुलंदशहर में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक, वोटर लिस्ट में 100 से अधिक फर्जी मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. ग्रामीणों ने इस वोटर लिस्ट को रद्द करने की मांग की है.

etv bharat
मतदाता सूची पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

By

Published : Jan 7, 2021, 2:02 PM IST

बुलंदशहर:जिले के सिकंदराबाद तहसील के गोपालपुर जोखाबाद गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. जिसे लेकर सिकंदराबाद से आए ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में स्थानीय भाजपा विधायक, प्रधानपति और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी. ग्रामीणों ने वोटर लिस्ट में 100 से अधिक फर्जी मतदाताओं का नाम शामिल करने का आरोप लगाया है.

ग्राम पंचायत मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का आरोप

विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्थानीय विधायक के दबाव में तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं विधायक ने प्रदर्शनकारियों की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार बताया है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर बाहरी प्रदेश व विदेशों से हजारों की संख्या में लोग मजदूरी करते हैं. जिनका ग्राम पंचायत में अपना कोई स्थाई मकान नहीं है, और ये लोग अस्थाई रूप से रह रहे हैं. ऐसे लोगों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया गया है.

वोटर लिस्ट के जांच के हुए थे आदेश
ग्रामीणों के मुताबिक, वोटर लिस्ट की जांच के आदेश दिए गए थे, इसकी जांच मौजूदा ग्राम प्रधान के घर पर बैठकर की गई और खानापूर्ति करने रिपोर्ट भेज दी गई. मौजूदा प्रधानपति धीरेंद्र ने जांच को प्रभावित किया. उन्हें विधायक विमला सोलंकी का संरक्षण प्राप्त है. एसडीएम ने विधायक की शह पर यह कार्य किया और जांच को प्रभावित किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से फर्जी मतदाताओं की जांच कराने और मतदाता सूची से फर्जी नामों को निरस्त करने का आदेश देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details