उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पेट्रोल पंप पर जमकर चले डंडे-लाठी, देखें वीडियो - पेट्रोल पंप पर हुआ हंगामा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग बीजेपी विधायक के दामाद हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:खुर्जा में एक पेट्रोल पंप पर दो पक्षों की नोकझोंक हो गई. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते देखे गए. जिन पक्ष के लोगों ने दूसरे पेट्रोल पंप पर हंगामा किया है, वो चांदपुर की बीजेपी विधायक के दामाद और उनके समर्थक बताए जा रहे हैं.

वायरल वीडियो.

वायरल हुआ वीडियो

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही सांसदों और विधायकों को मर्यादा में रहने के निर्देश दे रखें हो, लेकिन सांसदों और विधायकों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है.
  • चांदपुर की भाजपा विधायक कमलेश सैनी के दामाद और उनके परिजनों की दबंगई का वीडियो सामने आया है.
  • जहां विधायक के दामाद और उनके गुर्गों ने किसी बात पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: जमीनी विवाद में चचेरे भाई पर चला दी गोली, पीड़ित की हालत नाजुक

  • पेट्रोल पंप के संचालक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
  • पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों और पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details