उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं ने भी भांजी लाठियां

बुलंदशहर के आहार कस्बे में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पुरुष सहित महिलाएं लाठियां चलाती नजर आ रही हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Jul 6, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी लाठियां भांजती नजर आ रही हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट.
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल-
  • जिले में इन दिनों मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.
  • वीडियो में पुरुष सहित महिलाएं भी जमकर लाठियां चलाती नजर आ रही हैं.
  • मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के स्थान को चिन्हित कर लिया है.
  • पुलिस के मुताबिक वीडियो आहार कस्बे की बताई जा रही है.
  • पुलिस की मानें तो शराब पीने के लिए जब दुकानदार ने दुकान पर लोगों को नहीं बैठने दिया.
  • इसके बाद लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
  • दुकान पर तोड़फोड़ देखकर दुकानदार और उसके घर के सदस्य भी बाहर निकल आए.
  • इस बीच दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

इस बारे में ईटीवी भारत ने थाना आहार के प्रभारी राजेश कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल होने के बाद जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंची तब दोनों पक्षों को इस संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया.

अब तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में है.
-अतुल चौबे, सीओ अनूपशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details