बुलंदशहरःथाना पहासू क्षेत्र के एक गांव में हुई पार्टी में दो पुलिसकर्मियों का शराब पीकर मौज मस्ती करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी शराब के साथ सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते दिख रहे हैं. एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
पुलिसकर्मी छलका रहे थे जाम, उड़ा रहे थे धुआं, जानें कहां का है मामला - Policemen at liquor party.
बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव में हुई पार्टी में दो पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर मौज मस्ती की. उनके ऐसा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी शराब के साथ सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते दिख रहे हैं.
थाना पहासू क्षेत्र का है मामला
बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव में हुई पार्टी के दौरान दो पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर मौज मस्ती की. उनके ऐसा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी शराब के साथ सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाते दिख रहे हैं. यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों पुलिसकर्मी पहासू थाने में तैनात हैं.
गांव में हुई थी पार्टी
एक गांव में दो-तीन दिन पूर्व एक पार्टी थी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी आए थे. पार्टी के दौरान एक कमरे में गाना बज रहा था. वीडियो में यहां पर अन्य लोगों के साथ दोनों पुलिसकर्मी भी वर्दी में बैठे हुए दिख रहे हैं. मेज पर पुलिसकर्मियों के सामने शराब की बोतलें और गिलास में शराब रखी हुई है. शराब पीने के साथ-साथ पुलिसकर्मी सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए वीडियों में दिख रहे हैं. पार्टी में किसी ने इनकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी जनता के साथ बैठकर सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं. उनके सामने एक शराब की बोतल रखी दिखाई दे रही है। इन सिपाहियों की पहचान थाना पहासू पर तैनात उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी और हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के रूप में हुई हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.