बुलंदशहर: जिले के एक निजी कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया था. इनमें कुछ मरीज जहां 2 दिन पहले गुलावठी कस्बा से लाए गए थे, तो वहीं कुछ लोग शहर से यहां भर्ती कराए गए थे. अब जब इन मरीजों को वहां अव्यवस्थाओं का अंबार नजर आया तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बारे में कोरोना संक्रमित मरीजों का कहना है कि उनकी हालत बद से भी बदतर है. इससे बेहतर होता कि उन्हें घरों में ही होम आइसोलेशन में रहने दिया जाता.
वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं, सभी कोरोना पॉजिटिव हैं. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी उनकी सुध कोई नहीं ले रहा है. उनका दावा है कि न ही वहां किसी तरह की कोई साफ-सफाई है और न ही भोजन-पानी की समय से व्यवस्था है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं के टॉयलेट तक में पानी की व्यवस्था नहीं है. सरकार की मंशा पर यहां लापरवाही हावी नजर आ रही है.
वायरल वीडियो ने सरकार के दावों की खोली पोल
कोरोना वायरस के संक्रमितों को बेहतर उपचार मिले और उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाए, इसलिए नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन शासन से रिपोर्ट मांगी जाती है, लेकिन जो हकीकत वीडियो के माध्यम से सामने आई है, वो काफी हैरान करने वाली है. बुलंदशहर में सरकार के दावों में कोई दम नजर नहीं आता. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर लोग सरकार को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं.