उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टाफ नर्स से रिश्वत लेते सीएचसी प्रभारी का वीडियो वायरल - बुलंदशहर न्यूज

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इलाके का एक सीएचसी प्रभारी अपने अस्पताल की नर्स से 100 रुपये का नोट लेता दिखाई दे रहा है. नर्सों का आरोप है कि डॉक्टर उनसे प्रति डिलीवरी 100 रुपये की वसूली करता है.

नर्सों से प्रति डिलीवरी की जाती है वसूली

By

Published : Mar 15, 2019, 6:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का हॉस्पिटल की नर्सों से रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला से पैसे लेता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की है कि सीएचसी प्रभारी नर्सों से पैसे की वसूली करता है.

नर्सों से प्रति डिलीवरी की जाती है वसूली

मामला बुलंदशहर जिले की लखावटी सीएचसी का है. यहां के एक डॉक्टर का अस्पताल की ही स्टाफ नर्सों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख्स 100 रुपये के नोट पकड़ते दिखाई दे रहा है यह लखावटी सीएचसी के डॉक्टर हैं. आप यह सोच रहे होंगे कि सरकारी अस्पतालों में इलाज तो मुफ्त में होता है, यह नोटों का लेनदेन कैसा? दरअसल यह रिश्वत का पैसा है. इस वीडियो में डॉक्टर न सिर्फ पैसे ले रहा है, बल्कि अपने बॉस को फोन करके इस काली कमाई के बारे में बता भी रहा है. साथ ही फोन के दूसरी ओर से बात कर रहा व्यक्ति पैसे देने वाली नर्स को पैसों के लेनदेन को लेकर नसीहतें भी दे रहा है.

सीएमओ का कहना है कि इस मामले में जांच करा रहे हैं और डॉक्टर को भी स्पष्टीकरण में तलब किया गया है. जो भी सच्चाई होगी जल्द सामने आयेगी. वहीं चालाकी से डॉक्टर का स्टिंग करने वाली नर्स ने यह वीडियो सीएमओ और पुलिस के अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल सीएचसी प्रभारी का यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details