बुलंदशहरः खुर्जा कोतवाली इलाके में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम इमरान खान का पुलता फूंका. वे पाकिस्तान के खैबर पख्तून में मंदिर को तोड़ने से नाराज थे. मंदिर को तोड़ने से भारत के हिंदू समाज में काफी गुस्सा है.
पाक में मंदिर तोड़ने से नाराज VHP और बजरंग दल, पीएम इमरान खान का फूंका पुतला - बुलंदशहर की ख़बर
खुर्जा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका है. वे पाक में मंदिर में हुए तोड़-फोड़ से नाराज थे.
खैबर पख्तून में मंदिर तोड़ने से फूटा गुस्सा
खुर्जा के नेशनल हाईवे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने पाक के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका. संगठन के प्रभारी रविंद्र कुमार के मुताबिक ऐतिहासिक मंदिर पर वहां की बहुसंख्यक आबादी ने तोड़फोड़ कर मंदिर में आगजनी का काम किया, जो बेहद निंदनीय है. वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर क्या बीत रही है, उसकी ओर पूरे विश्व को ध्यान देने की जरूरत है. वहां के हिंदुओं का अपमान किया जा रहा है. पाक में हुए हिंदुओं के अपमान की भारत में विरोध होना स्वाभाविक है.