बुलन्दशहर: दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस पर नकेल कसने के लिए सरकारें सभी जतन भी कर रही हैं. यूपी के कृषि प्रधान जिले बुलंदशहर में लॉकडाउन की वजह से किसानों की सब्जियां जिले के बाहर निर्यात नहीं हो पा रही है, जिसके चलते अब कुछ चीजों के दाम एकदम से काफी नीचे आ गए हैं. वहीं किसानों को न चाहते हुए भी अपनी फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर समाप्त करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के चलते सब्जियों के दाम में आई भारी कमी, फसल उजाड़ रहे किसान - कोविड 19
बुलन्दशहर जिले में लॉकडाउन के चलते सब्जियों के दाम आसमान से जमी पर आ गए हैं. सब्जियां उगाने वाले किसानों का कहना है कि सब्जियों का सही मूल्य न मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
सब्जियों का नहीं हो रहा है निर्यात
बुलन्दशहर जिले के गंगा नदी के खादर क्षेत्र में इन दिनों खीरा और लौकी की काफी फसल किसानों ने उगाई हुई है. लेकिन जिले के बाहर निर्यात न होने की वजह से अब यहां के किसान खासे परेशान हैं. किसानों का कहना है कि मंडी में इस वक्त मिट्टी के भाव में उनकी सब्जियां जा रही हैं, जिससे उनके आने जाने का किराया तक भी नहीं निकल पा रहा है. मजबूरन किसानों को अपनी खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलाना पड़ रहा है.
दुकानदारों का यह भी कहना है कि मंडी में जो इस वक्त थोक के रेट में सब्जियां खरीद कर ला रहे हैं. वहां 50 से 80 फीसदी तक इन सब्जियों के रेट में कमियां आई हैं, जिसका सीधा-सीधा खामियाजा अन्नदाता को उठाना पड़ रहा है.