बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के समीप कैदियों को लेकर जा रहा वज्र वाहन पीछे से ट्रक में टकरा गया. इस टक्कर में दो दारोगाओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं दो कैदी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. व्रज वाहन में बैठे घायल दरोगा ने बताया कि आगे जा रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी और ट्रक को मोड़ दिया. इससे अनियंत्रित होकर व्रज वाहन ट्रक के पीछे टकरा गया.
- मामला जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भासोली का है.
- पुलिस वज्र वाहन की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई.
- वज्र वाहन बंदियों को कासगंज से पेशी के लिए बुलंदशहर कोर्ट लेकर जा रहा था.
- भिड़त से वज्र वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
- इस दुर्घटना में गाड़ी में मौजूद एक ड्राइवर और दो दारोगा को चोटें आई हैं. वहीं कैदी सुरक्षित हैं.
- पुलिसकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया.
- कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.