बुलंदशहर:श्रावण मास चल रहा है और कांवड़ लाने के लिए श्रद्धालु बुलंदशहर से भी हर रोज रवाना हो रहे हैं. ऐसे में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से एहतियात बरती जा रही है. खासतौर पर अभियान चलाकर ब्रेथ एनलाइजर से चालक और परिचालकों की चेकिंग की जा रही है. प्रत्येक दृष्टि से दुरुस्त बसों को ही डिपो से हरिद्वार के लिए शिवभक्तों को लेकर भेजा जा रहा है.
बुलंदशहर: शिवभक्तों को सकुशल पहुंचाने के लिए रोडवेज कर रहा चालकों की जांच - श्रावण
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर के जरिए बसों में चालकों की जांच पड़ताल की जा रही है. जिससे कांवड़ियों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें.
क्या कहते हैं बुलंदशहर रोडवेज डिपो के एआरएम धीरज सिंह पंवार-
- किसी भी तरह की दुर्घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
- रोडवेज की सभी बसों को पर्याप्त चेकिंग व सर्विसिंग के बाद ही रवाना किया जा रहा है.
- कोई भी चालक व परिचालक नशे की हालत में रोडवेज लेकर डिपो से न जाए.
- मार्गों में भी वाहनों को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर का परीक्षण किया जा रहा है.
- बुलंदशहर से हरिद्वार के लिए 30 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं.
- इसके अलावा 20 अतिरिक्त बसें भी आवश्यकता के हिसाब से रखी गई हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST