बुलंदशहरःभाजपाप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पार्टी के महासंपर्क अभियान के तहत शनिवार को बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने जहांगीराबाद क्षेत्र में प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. इस दौरान जनता को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा सरकार की खूबियां गिनाईं. इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर अरुण कुमार, सांसद भोला सिंह समेत कई विधायक भी मौके पर मौजूद रहे.
जनता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2014 के बाद अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के लोगों पर अनुच्छेद 370 कब हटेगी पूछकर तंज कसते थे. मगर, वो नहीं जानते थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और मोदी हर उस वादे को पूरा करते हैं, जिसे पार्टी अपने संकल्प पत्र में शामिल करती है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2017 से पहले कुछ एक खास शहरों में ही बिजली सप्लाई दी जाती थी, जबकि भारी-भरकम बिल पूरे प्रदेश की जनता को भरना पड़ता था. मगर, 2017 के बाद से यूपी के लोग गर्मी में अपने कूलर-पंखों का भरपूर आनंद ले रहे हैं.