उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022 को लेकर बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहाः प्रदेश में स्थापित करना है रामराज्य - bhartiya janta party

बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भाजपा प्रत्याशी के लिए बुलंदशहर स्याना में प्रचार किया. इलेक्शन को लेकर बोले स्वतंत्रदेव जितना वोट भाजपा को मिलेगा, उतनी ही तेजी से गुंडा यूपी से पलायन करेगा.

ETV Bharat
UP Election 2022

By

Published : Feb 7, 2022, 3:52 PM IST

बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सियासी दंगल के लिए सभी दलें तैयार हैं. जीत की पूरी तैयारी के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों संग मैदान में भी कूद चुके हैं. इसी क्रम में बुलंदशहर स्याना में बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह(Swatantra Dev Singh) ने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जितना वोट भाजपा को मिलेगा, उतनी ही तेजी से गुंडा प्रदेश से पलायन करेगा.

यह भी पढ़ें- कानपुर का स्टैच्यू बॉय बना आकर्षण का केंद्र, गजब की है कलाकारी

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गुंडों की पार्टी है, सपा में गुंडे भरे हुए हैं. 10 मार्च के बाद प्रदेश के सभी गुंडे या तो प्रदेश से बाहर होंगे या फिर जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार गलती से बन गई तो फिर से पलायन शुरू हो जाएगा और गुंडागर्दी चरम पर होगी.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनवानी है. जाति से ऊपर उठकर देशहित में मतदान करना है. विकास की रफ्तार को रुकने नहीं देना है और यूपी में रामराज्य स्थापित करना है.भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details