उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, कल से 97 केंद्रों पर होगी परीक्षा - हाईस्कूल और इंटरमीडिएट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए तमाम तैयारियां बुलंदशहर जिले में पूरी कर ली गई हैं. 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

etv bharat
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय

By

Published : Feb 17, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले भर में इस बार 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 97 परीक्षा केंद्रों पर कुल 84642 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. हाई स्कूल की 46355 विद्यार्थी परीक्षा देंगे तो वही इंटरमीडिएट की 38287 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. इस बार की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए खास तैयारी की गई है.

कल से 97 केंद्रों पर छात्र देंगे पारीक्षा.

कल होगी हिंदी की परीक्षा
जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए तमाम विद्यालयों ने सीटिंग प्लान पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी यहां सभी तरह की समुचित व्यवस्था की गई है. परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी और प्राथमिक हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होनी है. वहीं परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग किया है.

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था पूरी
अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी कर लिया गया है, जो भी कमियां थीं उन्हें भी दुरुस्त कर लिया गया है. नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से कमरों में न सिर्फ वॉइस रिकॉर्डर की व्यवस्था है बल्कि सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस बात का भी विशेष ख्याल रखा गया है कि जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के अध्यापकों को उस दिन कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जाएगा, यानी उस दिन उस सब्जेक्ट के अध्यापक परीक्षा नहीं कराएंगे. कक्ष हॉल में अन्य सब्जेक्ट के अध्यापक नियुक्त किये जायेंगे जिससे चीटिंग बिलकुल भी न हो सके.

यह भी पढे़ंः-पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश मानी जा रही वजह

जिले में मंगलवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके दृष्टिगत पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. परीक्षा केंद्रों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं. मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सचल दस्ता के अलॉवा पुलिस दल की पुख्ता व्यवस्था की गई है. कल से सुचारु तरीके से परीक्षा कराई जाएगी.
आर.के.तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details