उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्षी नंबर एक के झूठे जनता को करते हैं गुमराह: स्वतंत्र देव सिंह

3 नवंबर को उत्तर प्रदेश में रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही हैं. बुलन्दशहर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि विपक्षी एक नंबर के झूठे हैं.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Oct 16, 2020, 10:19 AM IST

बुलंदशहर:आगामी तीन नवंबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं. गुरुवार को बुलन्दशहर पहुंचे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की अलग अलग इकाइयों से जुड़े कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्षी एक नंबर के झूठे हैं और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.

उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं.
बुलंदशहर में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है. काबिलेगौर है कि भूतपूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को पार्टी ने बुलंदशहर से कैंडिडेट घोषित कर दिया है. मुख्य सचेतक नेता विधानमंडल दल रहे विरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद बुलन्दशहर सदर सीट रिक्त हुई थी. पार्टी ने काफी मंथन के बाद उनकी पत्नी उषा सिरोही को प्रत्याशी घोषित किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचे, पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुलंदशहर के गंगा नगर स्थित गंगानगर पार्टी कार्यालय पर आज पार्टी की अलग अलग इकाइयों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की गई.


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी अमेरिका से थोड़ी ही कम है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में गरीब और किसान खुशहाल है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जो जापानी बुखार आता था, उसमें शिशु मृत्यु दर भी खत्म हो गई. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा विकास एजेंडा रहा है और पार्टी उपचुनावों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत हांसिल करेगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा को झूठ की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विपक्ष अच्छी योजनाओं पर साथ खड़ा नहीं होता. हाथरस की घटना पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डीएम की भूमिका क्या है वह नहीं जानते, मगर योगी सरकार का राज है तो पूरी तरह से प्रदेश में कानून का राज है.


फिलहाल अब बुलन्दशहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को जहां भारतीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुलंदशहर पहुंचे हैं तो वहीं 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल की महापंचायत बुलंदशहर में होने जा रही है. चुनावी माहौल में अब पूरे अक्टूबर माह में जिले में राजनेताओं की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details