उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस बोले- मैं सीएम से पूछना चाहता हूं, आखिर माफिया कौन होता है - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हाजी यूनुस ने सीएम योगी पर निशाना साधा. बुलंदशहर सदर सीट से आरएलडी-सपा पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी ने नामांकन किया. उन्होंने पूछा कि आखिर माफिया कौन होता है.

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस

By

Published : Jan 19, 2022, 7:58 AM IST

बुलंदशहर:सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हाजी यूनुस ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आखिर माफिया कौन होता है, अगर किसी आदमी पर पारिवारिक झगड़ों में मुकदमे दर्ज होते हैं तो क्या उसे माफिया कहा जाता है. बुलंदशहर सदर सीट से आरएलडी-सपा पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस ने नामांकन किया.

बुलंदशहर में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हाजी यूनुस ने कहा कि मेरे दो परिवारों में पिछले 100 सालों से पारिवारिक विवाद के चलते झगड़े हो रहे थे, लेकिन लगभग 20 सालों से कोई विवाद नहीं है और सभी मुकदमों में फैसला हो चुका है. मुकदमे भी खत्म हो चुके हैं. सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने बुलंदशहर के पत्रकारों से पूछा कि मैं आपसे ही पूछता हूं क्या मेरे परिवार ने कभी किसी शहर के व्यापारी या किसी रसूखदार व्यक्ति से कभी कोई रंगदारी मांगी या कभी किसी की जमीन पर अवैध कब्जा किया.

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी यूनुस

यह भी पढ़ें:क्या जाटलैंड के राजनीतिक समीकरणों से प्रभावित होगा यूपी चुनाव, इस बार किसे नफा और किसे नुकसान

सपा-रालोद का गठबंधन किसानों की समस्या, बेरोजगारी और गरीब मजदूरों की समस्याओं को लेकर मैदान में है. मायावती ने किसानों और मजदूरों की आवाज को उठाना छोड़ दिया, इसलिए मैं बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुआ हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details