उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आज करेंगे सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का समापन - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

बुलंदशहर में तीन दिन से चल रही सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का आज समापन हो जाएगा. प्रतियोगिताओं में काफी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री उनका उत्साह बढ़ाएंगे.

बुलंदशहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
बुलंदशहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

By

Published : Apr 11, 2023, 12:01 PM IST

बुलंदशहर :जिले के जहांगीराबाद में तीन दिन से रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. आज इसका समापन हो जाएगा. समापन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे. वह जिले में पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाएंगे.

मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जिले में पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष व स्टेडियम संस्थापक मनोज प्रधान ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का समापन करेंगे. वहीं एनसीपी और सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का तमगा हटने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि
जिनको वोट नहीं मिला और जिन्हें जनता ने नहीं स्वीकारा, उन पर इलेक्शन कमीशन ने अपना निर्णय सुना दिया है. बीजेपी गुजरात, त्रिपुरा, मेघायल, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, असम में जीत चुकी है. अब कर्नाटक में भी बीजीपी फतह हासिल करेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को स्किल्ड करने के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम चला रही है. 47 लाख युवाओं को तीन साल में सरकार स्टाइपेंड (भत्ता) देगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के समापन समारोह काे संबोधित करेंगे. ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम काे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराईं गईं. इनके जरिए ग्रामीण खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. महोत्सव ने छिपी प्रतिभाओं के लिए खुला मंच मुहैया कराने का काम किया है.

यह भी पढ़ें :बुलंदशहर की बेटी नम्रता का पहले प्रयास में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन, छात्रों को दिया ये संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details