बुलन्दशहरःजिले में शनिवार देर रात निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के सिकंदराबाद में वेजिटेबल निर्यातक कंपनी के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर ओवर लोडिंग के चलते भरभरा कर गिर गया. इसमें 5 शट्रिंग फ्लोर अचानक गिर गए. इस दौरान लोडिंग कर रहे 4 मजदूर मलबे में दबे गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर एक मजदूर को निकाल लिया. जबकि, 3 अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की जानकारी पर मौके पर डीएम, एसएसपी पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. वहीं, इस दौरान मजदूरों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल, सिकंदराबाद में सन शाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के 5 शटरिंग फ्लोर गिर गए, जिससे कैरेट प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. कहा जा रहा है कि कैरेट प्लांट में 24 घंटे काम चलता है. मजदूर शिफ्ट में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड कई सौ करोड़ रुपये की सब्जियों का कई देशों में एक्सपोर्ट करने का काम करता है. कोल्ड स्टोर के मालिक कर्नल सुभाष देशवाल कैरेट किंग ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हैं.