उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा में गई बुलन्दशहर के दो युवकों की जान, 14 फरवरी को हुई थी एक युवक की शादी - बुलन्दशहर पुलिस

दिल्ली हिंसा के बाद देश में माहौल काफी गरमाया हुआ है. इस हिंसा में अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें बुलन्दशहर के भी दो युवक शामिल हैं. इनमें से एक युवक की शादी 14 फरवरी को हुई थी.

etv bharat
दिल्ली हिंसा में गई युवक की जान.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर:दिल्ली हिंसा के बाद देश में माहौल काफी गरमाया हुआ है. इस हिंसा में बुलन्दशहर के दो लोगों की जान चली गई, जिनमें एक डिबाई थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक था. वहीं दूसरा जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सांखनी गांव का अशफाक नाम का युवक था. जानकारी के मुताबिक अशफाक की 14 फरवरी को शादी हुई थी. वह दिल्ली में वाशिंग मशीन और एसी की रिपेयरिंग करता था.

दिल्ली हिंसा में गई दो युवकों की जान.
14 फरवरी को हुई थी अशफाक की शादी
बुलन्दशहर जिले के दो युवक दिल्ली हिंसा में मारे जा चुके हैं. बुधवार की सुबह बुलन्दशहर में जब दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले दूसरे शख्स की जानकारी हुई तो जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल बुलन्दशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सांखनी गांव के रहने वाले अशफाक की इसी माह 14 फरवरी को शादी हुई थी. परिजनों की मानें तो अशफाक दिल्ली में वाशिंग मशीन और एयर कंडीशन रिपेयर का काम करता था.

सीने में दागी गई गोली
परिजनों के अनुसार जब दिल्ली के मुस्तफाबाद में दंगा भड़का तो अशफाक सामान लेने जा रहा था. उसी बीच दंगाइयों ने उसे पकड़ लिया और गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अशफाक के सीने में 4 गोलियां मारी गईं हैं. अशफाक का परिवार बेहद गरीब बताया जा रहा है. अशफाक के पिता सब्जी विक्रेता हैं.
चाचा ने बयां किया दर्द
चाचा ने बताया कि उनका भतीजा दिल्ली में काम करता था. उसके पिता सब्जी व्यापारी हैं. जानकारी के मुताबिक अशफाक बाजार में सामान लेने गया था. तभी अचानक उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई. बुधवार को डीएम और एसएसपी ने अशफाक के गांव जाकर परिवार को ढांढस बधाया.

युवक के गांव पहुंची पुलिस
मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ अशफाक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. डीएम और एसएसपी ने ग्रामीणों से शान्ति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल गांव में अशफाक का शव नहीं पहुंचा है. गांव में कई थानों की पुलिस पहुंची हुई है. दो मौतों के बाद जिले में भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल जिले में तैनात हैं. माहौल सोहार्दपूर्ण बना रहे इसी उद्देश्य से अधिकारी लगातार जिले में दौरा कर रहे हैं. शांति व्यवस्था के मद्देनजर समाज के लोगों से तालमेल बनाया जा रहा है.
पढ़ें- बुलंदशहर: नगर के चार पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण, शासन से मंजूरी का इंतजार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details