बुलंदशहर:सिस्टम की नाकामी और अलीगढ़ के निजी अस्पताल का कारनामा उजागर करती युवती के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वायरल वीडियो में युवती अपने भाई और जीजा के लिए वेंटिलेटर की मांग करती दिख रही है. वहीं, दूसरे वीडियो में युवती भाई और जीजा की मौत और अलीगढ़ के निजी अस्पताल के कारनामे उजागर कर रही है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाली युवती अपना नाम शीतल चौधरी नाम बता रही है. वीडियो में बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किये गए कार्यों की सराहना कर रही है.
सिस्टम की नाकामी और निजी अस्पताल का कारनामा उजागर करती दो वीडियो वायरल - युवती ने निजी अस्पताल का कारनामा उजागर किया
बुलंदशहर की एक युवती सिस्टम की नाकामी और अलीगढ़ के निजी अस्पताल का कारनामा उजागर करते दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
वायरल वीडियो.
बुलंदशहर से अलीगढ़ जाने के लिए एंबुलेंस मांगे 50 हजार
पीड़िता का आरोप है मरीज को बुलंदशहर से अलीगढ़ छोड़ने के एंबुलेंस चालक ने लिए थे 50 हजार रुपये लिए थे. वहीं, अलीगढ़ के हॉस्पिटल ने तीमारदारों से ही की थी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग. युवती के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं. वीडियो बुलंदशहर की युवती के बताया जा रहे हैं.