बुलंदशहर:नरोरा पुलिस ने वाहन चोर चेकिंग के दौरान मंगलवार को एक किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोच लिया. एक किलो स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ की बताई जा रही है. ये लोग बदायूं से स्मैक दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे.
पुलिस टीम के साथ सीओ डिबाई वंदना शर्मा की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बुलंदशहर के थाना नरोरा में रात में पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे. तभी दो लोग बदायूं की तरफ से एक कार से स्मैक लेकर वहां से गुजर रहे थे.
पुलिस टीम नरोरा बैराज पुल पर पहुंचकर बेरिया डालकर चेकिंग करने लगी. कुछ समय पश्चात एक कार बैराज की तरफ आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी गाड़ी तेज गति से मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी में सवार दो लोगों को एक किलो स्मैक के साथ पकड़ लिया. कार सहित गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलफाम अलाउद्दीन निवासी छपौठी थाना पहासू और हिरदेश निवासी कादमपुरा सिकंदराराऊ हाथरस निवासी बेलोन पहासू हैं.