बुलंदशहरः कोतवाली देहात पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 कुंतल 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए युवक एक गाड़ी में अन्य सामान के नीचे छुपाकर गांजे को लेकर उड़ीसा से आ रहे थे. पुलिस पकड़े गए युवकों से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना प्रभारी सुधीर त्यागी को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. उनकी टीम ने शहर के करीब से गुजरने वाली वलीपुरा नहर के समीप जब एक कैंटर गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी सवार लोग गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिए. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को पकड़ लिया. वहीं गाड़ी की चेकिंग करने पर झाड़ू के बंडलों के नीचे गांजा पाया गया.