उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः दो तस्कर गिरफ्तार, 2 कुंतल से अधिक गांजा बरामद - एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव

बुलंदशहर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जोकि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजे की खेप लेकर बुलंदशहर के रास्ते अलीगढ़ जा रहे थे. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

etv bharat
गांजे की खेप लेकर बुलंदशहर के रास्ते अलीगढ़ जा रहे थे.

By

Published : Aug 21, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः कोतवाली देहात पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 कुंतल 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए युवक एक गाड़ी में अन्य सामान के नीचे छुपाकर गांजे को लेकर उड़ीसा से आ रहे थे. पुलिस पकड़े गए युवकों से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना प्रभारी सुधीर त्यागी को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. उनकी टीम ने शहर के करीब से गुजरने वाली वलीपुरा नहर के समीप जब एक कैंटर गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी सवार लोग गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिए. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को पकड़ लिया. वहीं गाड़ी की चेकिंग करने पर झाड़ू के बंडलों के नीचे गांजा पाया गया.

इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस नेटवर्क में जो लोग हैं, उन सभी तक पहुंचने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. गांजे की तश्करी के आरोप में पकड़े गए युवकों की शिनाख्त सत्यप्रकाश पुत्र भीमसेन निवासी महरावर नगलिया थाना क्षेत्र गभाना और छोटेलाल उर्फ ओमप्रकाश पुत्र डोरीलाल थाना क्षेत्र क्वार्सी जिला अलीगढ़ के तौर पर की गई है.

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव की मानें तो मुनाफा कमाने की नियत से ये लोग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर से गांजे की सप्लाई करीब 250 रुपये किलो की दर से करते थे और बुलन्दशहर, अलीगढ़ समेत आसपास के इलाके में 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री करते थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details