उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: लॉकडाउन के चलते दो पुलिसकर्मियों ने टाली शादी, एसएसपी ने की तारीफ - policemen postpone marriage due to lockdown

बुलंदशहर जिले में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते दो पुलिसकर्मियों ने अपनी शादी टाल दी. पुलिसकर्मियों के इस काम को लेकर एसएसपी ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने जो फैसला इस वक्त लिया है, वो सराहनीय है.

लॉक डाउन के चलते दो पुलिसकर्मियों ने टाली शादी
लॉक डाउन के चलते दो पुलिसकर्मियों ने टाली शादी

By

Published : Apr 17, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:कोरोनावायरस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. इस महामारी के खिलाफ जंग में अपने फर्ज को प्राथमिकता देकर दो पुलिसकर्मियों ने अपनी शादी टाल दी. एक पुलिसकर्मी की शादी आज यानी शुक्रवार को होनी थी. जबकि दूसरे की इसी महीने के अंत में. दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी शादी अब बाद में करने का फैंसला लिया है

एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मयों कि की तारीफ

यूपी के मथुरा के रहने वाले विनय कुमार जो वर्तमान में जिले के खुर्जा डायल 112 पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी आगरा के राजपुर निवासी रक्षा के साथ 17 अप्रैल यानी आज ही के दिन होनी थी. जबकि खुर्जा पुलिस क्षेत्राधिकारी के गनर दुर्गेश उपाध्याय की शादी 26 अप्रैल को अलीगढ़ के सासनी की रहने वाली हिमानी के साथ होनी थी. दोनों जवानों ने प्रधानमंत्री के लॉक डाउन 2.0 का समर्थन किया और हालात सामान्य होने तक शादी को टाल दी.

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की
एसएसपी संतोष कुमार भी दोनों जवानों के इस त्याग और समर्पण से खासे प्रसन्न हुए हैं. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि देश की परिस्थितियों को समझते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने जो फैसला इस वक्त लिया है, वो काफी सराहनीय है. उन्होंने देश के हालात समझते हुए अपनी अपनी शादी कैंसिल कर दी. दोनों पुलिसकर्मियों से उन्होंने मुलाकात भी की.

एसएसपी ने कहा कि आमजन के लिए यह प्रेरणास्पद है. जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं. उन्हें देखना चाहिए कि कुछ लोग हैं जो निजी सुखों का बलिदान कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा लोगों को अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना चाहिए. जिससे कोरोना की इस महामारी से जंग जीती जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details