बुलन्दंशहर: जिले में तबलीगी जमात के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल दिल्ली मरकज से होकर एक ट्रक को रास्ते से जाते समय पकड़ा गया था. कुल 13 जमातियों को 1 अप्रैल को बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ा था. इन्हें परीक्षण के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. वहीं इन सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 2 जमातियों को पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बुलंदशहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. जहां तीन लोग पहले से पॉजिटिव थे, वहीं अब दो जमातियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला सूचना कार्यालय के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक बुलंदशहर से कोरोना में टेस्ट के लिए 120 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 118 सैंपल जमातियों के थे और दो अन्य व्यक्तियों के थे. 6 अप्रैल को देर शाम 21 लोगों के सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिनमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए.
बुलन्दशहर: तबलीगी जमात के दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. पुलिस ने दिल्ली मरकज से होकर जा रहे एक ट्रक को रास्ते से ही पकड़ा लिया था और उसमें मौजूद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा था. सोमवार को सभी के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
मरकज मस्जिद निजामुद्दीन दिल्ली से आए लोग
यह लोग 1 अप्रैल 2020 को एक ट्रक से बुलंदशहर जनपद की सीमा से गुजर रहे थे. पूछताछ करने पर बताया था कि मरकज मस्जिद निजामुद्दीन दिल्ली से आ रहे हैं. मेरठ होते हुए मालेगांव नाशिक महाराष्ट्र की तरफ जा रहे हैं. उस ट्रक में ड्राइवर सहित कुल 13 लोग थे, जिन्हें सड़क से पकड़कर ट्रक सहित सीधी जिले के जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज भेज दिया गया था. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.
सभी लोगों के ब्लड सैंपल भेजे गए थे. उनमें से सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद तत्काल जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया. 3 लोग जिनके टेस्ट सैंपल नेगेटिव आए हैं उन्हें कालिंदी कुंज खुर्जा में स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया. आठ लोगों को जिनके टेस्ट सैंपल अभी भी प्रतीक्षा रहते हैं उन्हें रेन बसेरा खुर्जा में भेजा गया है.