उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की झुलस कर मौत - accident in bulandshahar

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक वाहन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है. अभी तक गदोनों मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.

दो लोगों की झुलस कर मौत.
दो लोगों की झुलस कर मौत.

By

Published : Nov 29, 2020, 12:12 PM IST

बुलंदशहर:जिले के स्याना थाना क्षेत्र में बीबीनगर रोड पर काला आम करोठी के पास अनियंत्रित होकर एक वाहन पलट गया. इससे वाहन में आग लग गई. आग लगने से दो लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस गाड़ी में आग लगने की जांच कर रही है. दोनों मृतकों की अभी कोई पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस गाड़ी पर लगे नंबर से मृतकों की तलाश में जुटी है.

दो लोगों की झुलस कर मौत.

कोतवाली प्रभारी जेके सिंह ने बताया कि गाड़ी में दो लोग थे. दोनों व्यक्तियों की बुरी तरह झुलसने से मौके पर मौत हुई है. बुरी तरह से झुलसे दोनों मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं सीओ स्याना अलका ने बताया कि दो लोग जल गए हैं. गाड़ी की नम्बर प्लेट पर जो नम्बर अंकित है, उसके मुताबिक यह tata ace लोडर वाहन, तमिजुद्दीन के नाम दिल्ली के पते पर रजिस्टर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details