उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पांच की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोवंश के अवशेषों को दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं एसपी देहात का कहना है कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 30, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में गोवंश अवशेषों के दफनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. पूरे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए प्रकरण में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल.

दो पक्षों के विवाद का वीडियो वायरल
जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में मृत गौवंश को दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद मौके पर लोगों ने जमकर लाठी डंडों से एक दूसरों पर वार किया. कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. साथ ही मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और अब वीडियो के आधार पर बवालियों की धरपकड़ के लिए तमाम कवायदें पुलिस की तरफ से की जा रही हैं. हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो को भी आधार बनाकर घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है.

गोवंश के अवशेषों को दफनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े थे. पुलिस इस प्रकरण में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मनीष मिश्र, एसपी देहात


इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details