बुलंदशहर:जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के आधार पर दो और कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है. जबकि जिले में अब तक 79 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अब तक संक्रमण से दो मौत भी हो चुकी है. 27 मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है.
बुलंदशहर में मिले दो और कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 108
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108 हो गई है. वहीं 79 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
एसीएमओ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति बुलंदशहर नगर के आवास विकास का रहने वाला था. दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. दिल्ली से आने के बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. ब्लड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं दूसरा व्यक्ति खुर्जा नगर का रहने वाला है, जो कि संक्रमित पाया गया है. इसे पहले से ही क्वारेंटाइन किया गया था. अब संक्रमित व्यक्ति को क्वारेंटाइन सेंटर से जेपी अस्पताल चिट्टा में इलाज के लिए भेज दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 10 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: स्वयं सहायता समूहों के जरिए रोजगार देगा प्रशासन