बुलंदशहर: जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई. अपराधियों के पास से पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए हैं. बता दें कि दोनों अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे थे.
बुलंदशहर: मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके पास से पुलिस को पिस्तल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं.
मामला जिले के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र का है. मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस को पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. बदमाशों की पहचान गुलफाम उर्फ गुल्ला और तौसीफ के रूप में हुई है, जो कि थाना क्षेत्र के ही हसनगढ़ के निवासी हैं.
सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि श्मशान घाट के पास दो युवक किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियारों से लैस हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों गिरफ्तार किए गए. पकड़े बदमाशों में से एक अपराधी पर 6 मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि दूसरे बदमाश का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.