उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई, दो की मौत 15 घायल - प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी

प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई
प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई

By

Published : May 22, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

11:24 May 22

बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह गाड़ी सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से अचानक टकरा गई, जिसमें 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटिल हो गए. इनमें से पांच की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया..

प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई

बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर तहसील अंतर्गत अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखुडा के पास दिल्ली बदायूं हाईवे पर हादसा हुआ है. प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई,जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत की खबर है, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. पांच की हालत नाजुक है,जिन्हें इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.

यह गाड़ी गुजरात के सूरत से कुछ कामगारों ने मिलकर अपने गृह जनपद बिजनौर के लिए बुक की थी ,जिसमें करीब 22 लोग ड्राइवर के अलावा सवार थे.फिलहाल जैसे ही जानकारी जिला प्रशासन को मिली मौके पर सीओ तत्काल पहुंचे और घायलों को शिकारपुर सीएचसी पर भर्ती कराया.

गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है.जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं इस बारे में घायलों को उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-बांदा: नाबालिग ने जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ड्राइवर का कहना है कि किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.फिलहाल इस हादसे मेंमारे गए प्रवासी मजदूरों व घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है.उपचार किया जा रहा है.हालात नाजुक होने पर पांचलोगों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.
वेदप्रिय आर्य,एसडीएम

गाड़ी को रेस्क्यू करके हटाया जा रहा है और पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है,पुलिस और स्थानीय लीगों के सहयोग से तत्काल घायल प्रवासी कामगारों को नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया.  
गोपाल सिंह,सीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details