बुलंदशहर: जिले में एक गैस एजेंसी संचालक से बाइक सवार चार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए. वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को खोजने का प्रयास तेज कर दिया है. घटना जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र की है.
दरअसल, बुधवार को एक गैस एजेंसी संचालक ने कोतवाली में पहुंचकर गुहार लगाई कि उससे दो बाइक पर सवार लोगों ने डंडे दिखाकर मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की नकदी लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. यह वाकया बीती देर रात का बताया जा रहा है.
पीड़ित जयप्रकाश का कहना है कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो लुटेरे वहां जल्दबाजी में एक बाइक छोड़कर फरार हो गए. जयप्रकाश के मुताबिक 2 लाख 11 हजार रुपये की नकदी लेकर वे अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनसे नगदी लूटकर फरार हो गए.