बुलंदशहर: जिले के नरसेना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया. वहीं प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद का भरोसा मिलने के बाद परिजन शांत हुए.
जिले के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी में निर्माणाधीन मकान का लेंटर खोलते समय अचानक लेंटर भरभरा कर नीचे गिर गया. मकान में काम चल रहा था और मजदूर निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे थे. 50 वर्षीय वीर सिंह और 42 वर्षीय संजय मकान का लेंटर खोलने के कार्य में जुटे थे. इस दौरान निर्माणाधीन मकान का लेंटर उनके ऊपर भरभरा कर गिर गया, जिससे दोनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए.
सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुट गई. काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी.