उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी की ढांग गिरने से दो मजदूर दबे, रेस्क्यू कर बचाया गया - दो मजदूर घायल

यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर मिट्टी की ढांग गिरने से दो मजबूर दब गए. पुलिस ने दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.

मची चीख-पुकार
मची चीख-पुकार

By

Published : Feb 5, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:03 PM IST

बुलंदशहर: जिले की स्याना में मिट्टी की ढांग गिरने से दो मजदूर दब गए. नलकूप के कुएं से दो मजदूर ईंट निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.

दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया गया

प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाई 2 लोगों की जान

मामला जिले के स्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगराऊ का है. शुक्रवार दोपहर दो मजदूर संजय और राजू नलकूप के कुएं से ईंट निकाल रहे थे. अचानक मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई और दोनों दब गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों मजदूरों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला. दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जेसीबी से कराई गई खुदाई

एसएसपी ने बताया कि मिट्टी की ढांग में दबे दोनों मजदूरों को जेसीबी मशीन से कुएं की खुदाई करवाकर बाहर निकाल लिया गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों सुरक्षित हैं.

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details