बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान में उपले पाथने को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव होने की खबर है. घटना में दोनों समुदायों के दो युवक घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. सूचना पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव, दो घायल और 6 गिरफ्तार - बुलंदशहर क्राइम खबर
यूपी के बुलंदशहर की औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव हो गया. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है.
![मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव, दो घायल और 6 गिरफ्तार मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9535738-303-9535738-1605268318924.jpg)
बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाना गांव में दो समुदायों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई और बात कुछ ही देर में हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में जमकर पत्थरबाजी भी हुई और इस दौरान फायरिंग होने की भी सूचना है. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली आनन-फानन में सीओ सिटी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया.
जिले के रजवाना गांव की दो पक्षों के लोगों में आपस में कहासुनी हुई और मारपीट भी होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आपस में हिंसा फैलाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है, त्योहार के चलते गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर