बुलंदशहरः जिले में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा दिया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुलावठी सिकंदराबाद रोड पर वैदिक इंटर कॉलेज के पास हुई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक सिकंदराबाद क्षेत्र में नौकरी करते थे और ड्यूटी करके लौट रहे थे.
बुलंदशहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, मौत - बुलन्दशहर समाचार
बुलंदशहर जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.
ये भी पढ़ें:- अलीगढ़ में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवक भटौना गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान केशव और अंकित के रूप में हुई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST