बुलंदशहर:गुलावठी सिकंदराबाद रोड पर वैदिक इंटर कालेज के पास अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार लोगों को रौंद दिया. दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवारों को रौंदा दिया.
- दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत गई.
- दोनों युवक सिकंदराबाद क्षेत्र से ड्यूटी करके भटौना गांव अपने घर लौट रहे थे.
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.