बुलंदशहर: जिले में शनिवार से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभांरभ हो गया है. इस स्वास्थ्य मेले में मरीजों का कई पद्धतियों से इलाज किया जा रहा है. मेले का आयोजन सांसद निधि से किया गया है. इस दौरान मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ दवाईयां भी वितरित की जा रही हैं.
मरीजों का हो रहा मुफ्त इलाज
- बुलंदशहर में 7 दिसंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हो गई.
- शहर के नुमाइश ग्राउंड मैदान में यह भव्य स्वास्थ्य मेला लगा है.
- मेले में मरीजों का एलोपैथिक, होमियोपैथिक और आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया जा रहा है.
- स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित सरकारी योजनाओं के बारे में स्टॉल लगाकर जानकारी दी जा रही है.