उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बांग्लादेशी दंपति के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने दो बांग्लादेशी दंपति के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. दोनों 9 साल से रह रहे थे. पुलिस ने भारतीय प्रमाण पत्र बनवाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही तीनों को जेल भेज दिया है.

बांग्लादेशी दंपत्ति के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में 9 साल से छिपकर रह रहे बांग्लादेशी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बांग्लादेशी पति-पत्नी के कब्जे से भारत में बनवाए गए उनके आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट और राशन कार्ड आदि बरामद किए हैं. पुलिस ने खुर्जा में रह रहे इस बांग्लादेशी दंपति और उनके फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय प्रमाण पत्र बनवाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बांग्लादेशी दंपति के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद.

9 साल से रह रहे थे बांग्लादेशी दंपति
बुलंदशहर एसएसपी दफ्तर में खुर्जा पुलिस के द्वारा लाये गए बांग्लादेशी दंपति पर आरोप है कि बुलंदशहर के खुर्जा में पिछले 9 साल से अपनी पहचान छिपाकर आकाश और मिष्टी के नाम से रह रहे थे.

बांग्लादेश के थाना रानीपुर नावगां के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी
बांग्लादेश के थाना रानीपुर नावगां में रहने वाला यह दंपति खुर्जा में आकाश और पत्नी मिष्टी के नाम से अपने आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशनकार्ड बनवा कर रह रहे थे. इसकी भनक खुर्जा पुलिस को लगी तो खुर्जा पुलिस ने खुर्जा की एक पॉटरी फैक्ट्री पर छापा मारकर बांग्लादेशी दंपति को पकड़ लिया. पुलिस की माने तो बांग्लादेशी दंपति ने खुर्जा में ही रहने वाले तेज कृष्ण प्रताप के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और बांग्लादेशी से भारतीय नागरिक बन गए.

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की धारा 3/6, फॉरेनर एक्ट धारा 14 और 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस को आशंका, शहर में और भी हो सकते हैं बांग्लादेशी
पुलिस की मानें तो बुलंदशहर में और भी बांग्लादेशी हो सकते हैं. पुलिस अब इसी आशंका के चलते बांग्लादेशी दंपति से पूछताछ कर छिपकर रह रहे बांग्लादेशियों का पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details