बुलंदशहर:जिले के बीवी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीडीसी सदस्य का अपहरण कर हत्या के मामले में फरार 25 हजार के दो इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 3 आरोपियों को भी पकड़ा है. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है.
ये था पूरा मामला
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 3 मई को बीवी नगर के गांव बहापुर निवासी अशोक ने थाना बीबीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 29 मई को बीडीसी सदस्य मोहित का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तेजवीर निवासी बहापुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गईं थीं. सोमवार रात कुचेसर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी को तेजी से दौड़ाकर बीबीनगर की तरफ भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने कार का पीछा कर आरोपी सौरभ, निरंजन और अजय को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बीडीसी अपहरण हत्याकांड में दो इनामी गिरफ्तार - बुलंदशहर
बुलंदशहर में बीडीसी सदस्य का अपहरण करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार 25 हजार के दो इनामी को गिरफ्तार किया है.
पुरानी रंजिश के चलते सौरभ ने दिया घटना को अंजाम
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 2017 में मोहित के परिवार में हुई हत्या के मामले में आरोपी सौरभ जेल भी जा चुका है. तभी से सौरभ और उसके परिवार वाले मोहित द्वारा की गई पैरवी से रंजिश मान रहे थे. 29 मई की शाम सौरभ निरंजन, अजय और गोविंद ने मोहित का अपहरण कर लिया. बाद में उसकी हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मोहित के शव को गंगा में स्ट्रीमर और गोताखोरों की मदद से काफी ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण शव बरामद नहीं हो सका. शव की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि अपहरण करने के बाद ही घटना वाले दिन अंजाम देने के बाद ही आरोपी मोहित की हत्या कर शव बृजघाट नदी में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें:फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, पुलिस ने थाने में कराया निकाह