उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: पुलिस ने अलग-अलग हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - बुलन्दशहर में अपराध

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद जिले में हत्या के दो मामलों का खुलासा हो गया.

bulandshahr news
बुलन्दशहर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर:जनपद की पुलिस ने बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो हत्या के मामले में दो अभियक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. दरअसल बीते दिनों जनपद में रोबिन और बादल की हत्या हुई थी. इन दोनों मामलों में पुलिस ने दो अभियक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रोबिन हत्याकांड
बीबीनगर थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में छत पर सोते हुए रोबिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की मां ने इस संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दो अभियुक्त फरार थे. इनमें से एक अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

हिस्ट्रीशीटर था रोबिन
पुलिस के मुताबिक रोबिन एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. रोबिन पर कई मुकदमें भी पंजीकृत हैं, इसके चलते पुलिस ने कई बार उसके घर दबिश भी दी थी. बताया जा रहा है कि रोबिन का अपने किसी दूर के रिश्तेदार की बेटी से प्रेम संबंध थे. इसके चलते रिश्तेदार ने उसके सगे भाई संग मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में अभी एक अभियुक्त फरार है.

क्या है बादल हत्याकांड
23 जून को हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के दयानकपुर निवासी अम्बरीष उर्फ बादल व एक अन्य युवक मोटरसाइकिल से बुलन्दशहर जनपद की सीमा में अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे. रास्ते में दोनों एक समाधि के पास बैठकर शराब पीने लगे. इस पर एक स्थानीय जितेंद्र ने उनका विरोध किया, लेकिन वो नहीं माने. इस पर गुस्से में आकर जितेंद्र कुल्हाड़ी लेकर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा. यहां जितेंद्र ने बादल की हत्या कर दी. इस मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मंगलवार को पुलिस ने फरार चल रहे योगेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details