बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. मकान का लेंटर गिरने से 24 मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिली है. ये हादसा बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाइवे पर स्थित घर में हुआ है.
शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात निवासी जमशेद पुत्र मकसूद का बाईपास पर मकान निर्माणाधीन है. वहां करीब 40 मजदूर लेंटर डालकर सफाई कार्य में जुटे थे. इसी दौरान लेंटर अचानक जमीन पर आ गिरा. इसकी चपेट में आकर छत पर काम कर रहे 24 मजदूर घायल हो गए.
लेंटर गिरने से 24 मजदूर दबे एसडीएम आशीष कुमार सिंह, सीओ विकास चौहान एवं कोतवाली प्रभारी ऋषि पाल शर्मा फोर्स समेत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने मजदूरों को निकलवाकर जेसीबी से मलबा हटाकर अन्य मजदूरों के दबे होने की पुष्टि की है. आनन-फानन में मजदूरों को चिकित्सालय भिजवाया गया. चिकित्सालय से चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल से एक की हालत गंभीर होने के चलते मेरठ मेडिकल रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ के इस उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज हैं 20 से ज्यादा मुकदमे, जानें अपने प्रत्याशियों के कारनामे
बताया जा रहा है कि लेंटर के अधिक वजन के चलते सैटरिंग की बल्लियां टूट गई और लेंटर भराभराकर जमीन पर आ गिरा. लेंटर पर सफाई का काम कर रहे गजेंद्र, अख्तर, जावेद, साजिद, कुलदीप, छोटे, पप्पू, महेश, बंटी, श्रीनिवास और परविंदर शामिल हैं. शिकारपुर अस्पताल से साजिद, जाविद, छोटे और अख्तर आलम पुत्र हमीद निवासी कोर्ट शेरखां शिकारपुर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां से गंभीर हालत के चलते अख्तर आलम को मेरठ मेडिकल में रेफर कर दिया गया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप