बुलन्दशहर:27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इसका शुभारंभ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर से करेंगे, जबकि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया जिले से करेंगी. इस यात्रा का समापन 31 जनवरी को होगा. गंगा यात्रा के दौरान सड़क के साथ-साथ यह यात्रा गंगा नदी से भी गुजरेगी.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा बुलंद तरीके से निकलेगी बुलन्दशहर से गंगा यात्रा - परिवहन मंत्री ने किया मस्तरामघाट का निरीक्षण
27 जनवरी को बिजनौर से गंगा यात्रा की शुरुआत होनी है. यह यात्रा 28 जनवरी को बुलंदशहर पहुंचेगी. इसी बारे में तमाम तैयारियों का निरीक्षण करने गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया जनपद पहुंचे. उन्होंने गंगा के घाटों का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
गंगा यात्रा 28 जनवरी को पहुंचेगी बुलंदशहर
बिजनौर से यह यात्रा 28 जनवरी को बुलंदशहर पहुंचेगी, जिसको लेकर बुलंदशहर जिला प्रशासन भी काफी तैयारियों में मशगूल है. इस बारे में मेरठ कमिश्नर अनिता सी मेश्राम ने भी पिछले दिनों जिले के अफसरों के साथ मीटिंग की थी. हम आपको बता दें कि गंगा यात्रा का समापन कानपुर में 31 जनवरी को होना प्रस्तावित है. प्रदेश के परिवहन मंत्री और जिला प्रभारी अशोक कटारिया ने गुरुवार को गंगा यात्रा के लिए जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.
परिवहन मंत्री ने किया मस्तरामघाट का निरीक्षण
इस दौरान अशोक कटारिया ने जिले के असी घाट, राजघाट और अनूपशहर के मस्तरामघाट का निरीक्षण किया. उन्होंने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए बताया कि गंगा यात्रा का असल मकसद गंगा किनारे के गांवों की लाइफस्टाइल को बदलना है. वहां तमाम विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि गंगा सफाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं भी गम्भीर हैं.
इसे भी पढ़ें:-बदायूं से होगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में HIV किट की सप्लाई, शासनादेश जारी