बुलंदशहर: जिले के काला आम चौराहे पर यातायात माह नवंबर 2020 का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मौजूद रहे. रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के सहयोग से काला आम चौराहे पर यातायात माह नवंबर 2020 का शुभारंभ किया था. इस अवसर पर आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया.
यातायात माह नवंबर 2020 का किया गया समापन - बुलंदशहर ताजा खबर
बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर यातायात माह नवंबर 2020 का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मौजूद रहे. वहीं इस अवसर पर यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.
यातायात माह नवंबर 2020 किया गया समापन
काला आम चौराहे पर यातायात माह नवंबर 2020 का समारोह समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मौजूद रहे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने काला आम चौराहे पर यातायात माह नवंबर 2020 का समापन किया. इस अवसर पर आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया. वहीं हेलमेट धारण किए गए बाइक चालकों को बुके देकर सम्मानित भी किया गया. यातायात माह नवंबर के दौरान जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात कर्मियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात कर्मियों एसीपी आशाराम त्यागी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र चिकारा, हेड कांस्टेबल विजय बालियान, हेड कांस्टेबल इरशाद अहमद, होमगार्ड ईश्वर सिंह, होमगार्ड उपेंद्र, होमगार्ड रोहतास गिरी, पीआरडी महेश, पीआरडी तरुण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसएसपी संतोष कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्रा, आरटीओ राजीव बंसल, ईओ नगर पालिका परिषद मनोज रस्तोगी, क्षेत्र अधिकारी नगर संग्राम सिंह और नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.