बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं पिछले दिनों एक व्यक्ति की मौत हुई थी. आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक अन्य मरीज की मौत भी कोरोना से हुई है. जिले में अब तक कोरोना से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस आए थे, जबकि बुधवार को 19 नए केस पाए गए. जिले में कोरोना के 157 मामले मिल चुके हैं. इनमें से 55 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
बुलंदशहर: कोरोना से अब तक 4 संक्रमितों की मौत, 19 नए मामले - बुलंदशहर में कोरोना से चार मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में बुलंदशहर में कोरोना से अब तक चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के 157 मामले मिल चुके हैं. वहीं 55 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिले में कोरोना के 19 नए केस
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुलंदशहर में आज 19 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सिकंदराबाद क्षेत्र में अकेले 12 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भी कई मरीज पाए गए हैं. पिछले दिनों सिकंदराबाद में क्वारंटाइन सेंटर में एक मरीज की अचानक मौत हुई थी. आज उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं जिले के छतारी में एक व्यक्ति कोरोना से मौत हुई है. जिले में आज अलग-अलग क्षेत्रों से 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 27 मरीज पाए गए हैं.
पिछले दिनों सिकंदराबाद के सीएचसी में क्वारंटाइन सेंटर में अचानक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसका ब्लड सैंपल भेजा गया था और आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं छतारी क्षेत्र में भी एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जनपद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज पाए गए हैं. जिले में अब तक 157 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4 मौत हो चुकी है.
-रोहताश यादव,सीएमओ