बुलंदशहर: महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज 25 जून को दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Train ) में सवार होकर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग होते हुए कानपुर के लिए जाएंगे. दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग परबुलंदशहर के छह स्टेशन पड़ते हैं. जिनमें सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र का वैर, चोला, गंगरोल, खुर्जा तहसील का सिकंदरपुर, खुर्जा जंक्शन और कमालपुर स्टेशन शामिल हैं.
आज प्रेसीडेंशियल ट्रेन जनपद के छह स्टेशनों से होकर निकलेगी
महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज 25 जून को दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Train) में सवार होकर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग होते हुए कानपुर के लिए जाएंगे. बुलंदशहर में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर छह स्टेशन पड़ते हैं, जिनमें सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र का वैर, चोला, गंगरोल, खुर्जा तहसील का सिकंदरपुर, खुर्जा जंक्शन और कमालपुर स्टेशन शामिल हैं. राष्ट्रपति के यहां से निकलने की जानकारी पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.
स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे पटरी के दोनों तरफ मॉक ड्रिल की जा रही है. जिससे यह स्पेशल ट्रेन शांति पूर्वक यहां से निकल सके. खुफिया विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिससे अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए.
रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण सुरक्षा एजेंसियां हुई सक्रिय
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज यानि शुक्रवार को दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन में सवार होकर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर होते हुए कानपुर जाएंगे. यह ट्रेन खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच होकर निकलेगी. दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर जनपद में छह स्टेशन पड़ते हैं, जिनमें तीन स्टेशन सिकंदराबाद और तीन स्टेशन खुर्जा क्षेत्र में हैं. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन के निकलने के दौरान पूरी तरह से सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी. स्टेशनों पीआरपीएफ, जीआरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं जनपद में जो भी गांव रेलवे ट्रैक के नजदीक हैं. वहां पर भी ट्रैक के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
जिले के अधिकारियों ने रेलवे के कर्मियों के साथ ट्रैक पर पहुंचे इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर
तीनों अधिकारी रेलवे के कर्मियों के साथ ट्रैक पर पहुंचे
इसके अलावा प्रत्येक अंडरपास, रेलवे क्रॉसिग, लोगों के मूवमेंट वाले क्षेत्र में भी पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी. ट्रेन के निकलने के दौरान किसी भी व्यक्ति को ट्रैक के आसपास नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं गुरुवार को दोपहर के समय एसडीएम लवी त्रिपाठी, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी देहात हरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ जंक्शन स्टेशन पर पहुंच गए. जहां उन्होंने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही रेलवे के अधिकारियों से भी वार्ता करते हुए जानकारी जुटाई. वहीं तीनों अधिकारी रेलवे के कर्मियों के साथ ट्रैक पर पहुंचे. जहां उन्होंने ट्राली में बैठकर ट्रैक पर पेट्रोलिंग की. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.