बुलंदशहर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना मिठनपुरा में शनिवार को एक मकान से टाइम बम और मादक पदार्थ बरामद हुआ था, जिसके तार बुलंदशहर से जुड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कोतवाली देहात क्षेत्र की नई मंडी चौकी स्थित 40 फुटा रोड निवासी मोहम्मद उमेर उर्फ जुगनू को मुजफ्फरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर शनिवार की देर शाम एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एएसपी अनुकृति शर्मा ने मो. उमेद उर्फ जुगनू के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से कोई संदिग्ध सामग्री पुलिस को नहीं मिली है. वहीं, उमेद के परिजन हैरत में हैं कि उनके बेटे का किसी भी आतंकी संगठन अथवा ड्रग्स माफिया से कोई सरोकार तो नहीं है.
उमेद के पिता शकील अहमद ने बताया कि उनके छह बेटे मो. शुएब, मो. सुेल, मो. जुबेर, मो. उमेर, शाहनूर और सुभान हैं. जबकि एक 14 वर्षीय बेटी रोशनी है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में उनके दो बेटे दरी और कंबल की फेरी लगाने का काम करते हैं. वहां पर मो. उमेद को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मो. उमेद तीन माह पूर्व मोरीगेट सब्जी मंडी निवासी दरी व्यापारी बबलू से दरी और कंबल लेकर मुजफ्फरपुर गया था. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर की नीत कोठिया इलाके में मो. उमेद जिस किराए के मकान में रहता है वहां अन्य मजदूर भी रहते हैं और अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं.